ज्वैलरी की चोरी और खरीद फरोख्त करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
- वारदात से पहले रैकी
- आरोपियों पर पांच-पांच हजार का था इनाम
- 600 ग्राम चाँदी व 105 ग्राम सोना-चांदी के जेवर बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ज्वैलरी की चोरी और खरीद फरोख्त करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार।शहर की सदर बाजार पुलिस ने सुनारों की घाटी मिर्ची बाजार में सूने मकान के ताले तोडक़र नकबजनी करने वाले और चोरी का माल खरीद फरोख्त करने वाले सूरसागर थाने के हिस्ट्रीशीटर और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पांच पांच हजार का इनाम घोषित हो रखा था।
जुलाई में इस बारे में चोरी का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 600 ग्राम चाँदी व 105 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए है। पकड़े गए आरोपियों ने वारदात से पहले रैकी की और फिर अंजाम दिया गया।
थानाधिकारी माणकराम ने बताया कि 01 जुलाई को हेतल सोनी पत्नी दीपक सोनी ने यह रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह 30 जून की रात नौ बजेे पति व ससुरजी घर पर ताला लगाकर उम्मेद हेरीटेज वाले निवास पर रहने आ गए। एक जुलाई को पति व ससुर सुनारों की घाटी मकान पर पहुंचे तब चोरी का पता लगा। चोर घर से सोने के लगभग 675 ग्राम आभूषण व चांदी के 1500 ग्राम आभूषण चोरी कर ले गए।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश और डीसीपी पूर्व शाहिन सी.के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त वृत केन्द्रीय मंगलेश चुण्डावत के निकट सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। घटना स्थल के पास सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। तब नकबजनी की वारदात करने वाले आरोपी मुकेश उर्फ बादशाह व मुकेश उर्फ दुब्बा को पुलिस थाना कोतवाली पाली टीम के सहयोग से दस्तयाब किया गया।
ज्वैलरी की चोरी और खरीद फरोख्त करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
अन्य साथी को बेचा चोरी का माल
आरोनियों से पूछताछ करने पता पता लगा कि चोरी कर अपने साथी आसिफ खान कबाड़ी को चोरी का माल बेच दिया था। तब आरोपी आसिफ खान एवं चोरी का माल खरीद फरोख्त में शामिल सचिन सोनी को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर अपने दोस्त मुकेश उर्फ बादशाह य दुब्बा से चोरी का माल खरीद फरोख्त करना बताया।
आरोपी मुकेश उर्फ बादशाह,मुकेश उर्फ दुब्बा व आसिफ खान के कब्जे से 600 ग्राम चांदी व 105 ग्राम सोना के आभूषण बरामद किए गए। आरोपी अभी पुलिस अभिरक्षा में है। मुकेश उर्फ बादशाह, मुकेश उर्फ दुब्बा आला दर्जे के नशेड़ी है व आदतन चोर है। बादशाह के विरूद्ध पूर्व में 15 एवं दुब्बा के विरूद्ध पूर्व में 07 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीम में यह भी रहे शामिल
पुलिस की टीम में पाली जिला निरीक्षक जसवंतसिंह,एसआई गंगाराम,एएसआई राकेश,हैड कांस्टेबल भंवरलाल,शमशेर, कांस्टेबल पुखराज,महेश कुमार, अर्जुनराम एवं विकास कुमार भी शामिल थे।
