जोधपुर, शहर की राजीव गांधी नगर पुलिस ने हत्या प्रयास के एक प्रकरण में आठ माह से फरार चल रहे मंडोर थाने के हिस्ट्रीशीटर के गिरफ्तार किया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि नयापुरा चौखा निवासी शेरसिंह गहलोत की तरफ से गत वर्ष 20 अगस्त को रिपोर्ट दी गई थी।

इसके अनुसार उसके पिता प्रेमाराम पर गेटवे कार में आया मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह पुत्र बाबूलाल और उसके साथ मारपीट करने के साथ गाड़ी को चढ़ाकर मारने का प्रयास किया था।

इस पर प्रकरण की तफ्तीश करते हुए कुछ बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।मगर हिस्ट्रीशीटर राहुल फरार चल रहा था। इस पर उसे सोमवार को पुलिस ने पकड़ा था।

आरोपी मगरा पूंजला स्थित सांखलों का बास का रहने वाला है। वह काफी समय से पुलिस से बचता फिर रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमाण्ड लिया गया है।