जोधपुर, शहर के बासनी थाना पुलिस ने 7 माह से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गुजरात से गिरफ्तार किया है। वह गुजरात के पालनपुर में बावरी जाति के लोगो के बीच भेष बदलकर रहा था।
पुलिस की टीम ने पांच दिनों तक पालनपुर में रहकर कड़ी निगरानी रखी, तब जाकर उसे पकड़ा जा सका। उस पर 9 लाख की सुपारी के गबन का आरोप है, जिसके बारे में बासनी थाने में गत 22 जनवरी को रिपोर्ट हुई थी।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि ओसियां थाना इलाके में रहने वाले सुनील पुत्र विमल राम बिश्नोई को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 7 माह पहले 86 लाख की सुपारी का गबन कर 9 लाख लेकर फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी।
आखिरकार हिस्ट्रीशीटर सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, शराब तस्करी, अवैध हथियार सहित कुल 16 मुकदमें दर्ज हो रखे हैं।
मामले के अनुसार 22 जनवरी को बाड़मेर के सरनू चिमनजी निवासी भोमाराम पुत्र गोधूराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसके अनुसार उसका चोधरी फे्रट केरियर नाम से ट्रांसपोर्ट कार्यालय बैंगलुरु में है।
जहां उसे उक्त माह में 275 सुपारी बैग यानी 19 हजार 250 किलो सुपारी एक ट्रक के साथ भेजी गई थी। यह ट्रक पचपदरा के टापरा निवासी दिनेश और खलासी नरपत सिंह लेकर आए थे।
इस ट्रक का मालिक ओमप्रकाश है जो दिनेश का सगा भाई है। मगर ट्रक से बाद में सुपारी खुर्ददुर्द कर दी गई। तब इस कांड में हिस्ट्रीशीटर सुनील विश्रोई का नाम सामने आया।
ये भी पढ़े – दादी के घर से एटीएम कार्ड चुराकर रूपए उड़ाने वाला पोता गिरफ्तार
