नराकास की ओर से हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),नराकास की ओर से हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (क्रमांक-1) के तत्वावधान में यहां मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नराकास अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी द्वारा पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप आयोजित प्रतियोगिता में केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों से कुल 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आशापुरा गोमट-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन में एक ट्रिप की वृद्धि
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार खराड़ी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कर्मचारियों में हिंदी के प्रति अनुराग बढ़ाती हैं और उन्हें राजभाषा के प्रभावी प्रयोग के लिए प्रेरित करती हैं। यह हमारी भाषाई विविधता का उत्सव है,जिसे हमें गर्व पूर्वक अपनाना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों की लगन, लेखन-शैली और रचनात्मक अभिव्यक्ति की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में राजभाषा अधिकारी नरेन्द्र सिवासिया ने सभी प्रतिभागियों,निर्णायकों वंl आयोजन समिति के सदस्यों को उनके उत्साहजनक सहयोग और सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।