सायं 5 बजे तक लोहावट में सर्वाधिक 70.67 फीसदी मतदान

  • विधानसभा चुनाव 2023
  • शेरगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 57.87,सायं 5 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ
  • राज्य विधानसभा के लिए जिले भर में शांति पूर्वक मतदान
  • सबसे कम ओसियां में 69.39 प्रतिशत मतदान हुआ

जोधपुर,जिले भर में शनिवार को अपने प्रतिनिध चुनने के लिए हुए मतदान में सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का आंकड़ा बढ़ा है। मतदाताओं ने उत्साह व जागरूक होकर वोट डाला। इस बार मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक का है। मतदान केंद्रों में सुबह से ही चहल पहल दिखाई दी।

समय से साथ वोटों का प्रतिशत भी बढ़ता गया। युवाओं,महिलाओं यहां तक कि बुजुर्गों में मतदान के प्रति खास उत्साह देखने को मिल रहा है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 14 सेक्टर के बूथ में मतदाओं की कतार लग गई। इधर सेक्टर 20 के एजेंट स्कूल में भी लाइन दिखी।

यह भी पढ़ें- चुनावी ड्युटी में कार्मिक की मौत पर मुआवजा न देने पर हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस  

सुबह 9 बजे तक फलोदी सबसे आगे था जबकि 11 बजे तक जिले के शेरगढ़ में आगे हो गया जो शाम 3 बजे तक भी मतदान प्रतिशत में आगे बना रहा लेकिन शाम 5 बजे लोहावट 70.67 वोट प्रतिशत के साथ आगे रहा। इसी प्रकार सबसे कम वोट प्रतिशत फलोदी और भोपालगढ़ में एक जैसी गति से वोट पड़े। 9 बजे से 11 बजे के मध्य फलोदी में मतदान धीमा चला। 3 बजे तक बढ़कर भोपालगढ़ से आगे हो गया। शाम 5 बजे तक सबसे कम मतदान ओसियां में 69.39 रहा।

जिले के 10 विधान सभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा
फलोदी 63.29 प्रतिशत,लोहावट 70.67 प्रतिशत,शेरगढ़ 70 प्रतिशत, ओसियां 69.39 प्रतिशत, भोपालगढ़ 60.92 प्रतिशत, सरदार पुरा 60.30 प्रतिशत,जोधपुर शहर 60.63 प्रतिशत, सूरसागर 62.83 प्रतिशत, लूनी में 60.70 प्रतिशत, बिलाड़ा 61.59 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews