मकर संक्रांति को लगेगा रक्तदान शिविर

जोधपुर, ग्लोबल रिलीफ सोसायटी एवं अग्रवाल पंचायत जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में मकर सक्रांति 14 जनवरी दान दिवस के अवसर पर होने वाले 81 वें रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पुष्पेंद्र भाटी के कर कमलों से आज उनके निवास स्थान पर हुआ। ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि आज के बैनर के विमोचन में अध्यक्ष शिव कुमार सोनी, संरक्षक निर्मल माथुर, उपाध्यक्ष कृष्णा राठौड़, नीता खटोर, कोषाध्यक्ष दीपक सोनी, सूर्य प्रकाश मिश्रा, मनोज सोनी, नवीन खंडेलवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर न्यायाधीश पुष्पेंद्र भाटी द्वारा रक्तदान के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का भी मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति के अवसर पर रक्तदान श्रेष्ठ दान है। ग्लोबल रिलीफ सोसायटी कोविड-19 के संकट समय रक्त की कमी पर रक्तदान शिविर लगाकर समाज को राहत प्रदान कर जान बचाने का श्रेष्ठ कार्य कर रही है।उन्होंने जोधपुर के युवा वर्ग से रक्तदान करने की अपील की तथा ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के विभिन्न सेवा कार्यों की सराहना की।