हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन का शिष्ठमंडल मिला उपराष्ट्रपति से
जोधपुर,राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन का एक शिष्ठमंडल भारत के नवनियुक्त उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलकर भेटवार्ता की। अध्यक्ष नाथु सिंह राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन, जोधपुर के अधिवक्ताओं का शिष्ठ मंडल अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में नवनियुक्त उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलकर उन्हे देश के 14वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने एवं राजस्थान का मान-सम्मान बढाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शिष्ठमंडल द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को जोधपुर में अधिवक्ताओं द्वारा अभिन्नदन किये जाने के लिए जोधपुर आने को आमंत्रित किया। शिष्टमंडल में अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड, बार कौसिल सदस्य देवेन्द्र सिंह मेहलाना,विकाश बिजानीया, जय प्रकाश भारद्वाज, तिरूपतिचंद शर्मा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews