hiding-from-the-police-800-grams-of-doda-poppy-recovered-after-being-caught

पुलिस को देख छुपा,पकड़े जाने पर 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद

जोधपुर,शहर की रातानाडा पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार कर आठ सौ ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपी को देख कर रातानाडा सब्जी मंडी में एक केबिन के पीछे छुपने लगा था। तलाशी लेेने पर डोडा पोस्त मिला। थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस की तरफ से शाम को गश्त की जा रही थी। तब एसआई भंवर सिंह,कांस्टेबल सुभाष,सुआराम एवं दलपतराम सेनापति भवन रोड पर गश्त कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- पंजाब की युवती और पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज

इस बीच एक शख्स रातानाडा सब्जी मंडी के एक केबिन के पीछे जाकर छुपने लगा। तब पुलिस ने उसे पकड़ा और तलाशी ली। इस पर उसके पास से 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी जांबा ढाणी जोधपुर हाल बीकानेर के लाखुसर निवासी मदननाथ पुत्र पुखाराम विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews