• शेखावत का फलौदी दौरा
  • बाप,लोहावाट एवं फलोदी में शेखावत का हुआ स्वागत

फलोदी,जोधपुर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को बाप,लोहावाट और फलोदी क्षेत्र में प्रवास के दौरान अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान शेखावत का जोरदार स्वागत किया गया। बाद में उन्होंने फलोदी में जनसुनवाई की। भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने

Hearing the complaint of the common man, Instructed officersबताया कि जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान फलोदी पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में फलोदी क्षेत्र के लोगों की परिवेदना सुनी। जन सुनवाई के दौरान नागरिको ने मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया। विशेष कर जल से जुड़ी समस्याओं और जल जीवन मिशन की योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियो से फीडबैक लिया।

hearing the complaint of the common man, instructed officersशेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन की किसी भी स्‍कीम का भूमि पूजन या शुभारंभ जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में ही होगा। उन्‍हें प्रोटोकॉल के तहत बुलाया जाना आवश्यक है। इस बारे में मंत्रालय की ओर अधिसूचना जारी की गई है। शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन से जुड़े मामलों में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। पाक विस्थापितों का एक प्रतिनिधि मंडल ने शेखावत को बताया कि स्थानीय प्रशासन उनको निवास स्थान आवंटित किए बिना ही हटा रहा है। इस पर शेखावत ने एसडीएम को निर्देश दिए कि भारत सरकार पाक विस्थापितों की सहायता कर रही है। आशियाना किसी का नहीं उजाड़ा जाए। पहले रहने का स्थान दो फिर उनको हटाओ। लेकिन शेखावत ने पाक विस्थापितों के प्रतिनिधि मंडल को यह भी कहा कि कोई भी अनाधिकृत स्थान पर स्थाई निर्माण नहीं करें। करीब डेड़ घण्टे की सुनवाई के दौरान अनेक लोगों ने परिवेदना दी। इस दौरान विधायक पब्बाराम बिश्नोई, प्रधान भागीरथ बेनीवाल, एसडीएम यशपाल आहूजा,अतरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सहित विविध विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला महामंत्री जसवन्त सिंह इन्दा, जिला महामंत्री रतन मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष ओम बोहरा, छैलू सिंह आमला,जेपी जोशी, विक्रमादित्य सिंह,सुखराम जाणी,जिला मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार बुरड़, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष माधोसिंह देवड़ा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गजेन्द्र जोशी, शहर मण्डल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, कोलू मण्डल अध्यक्ष ठाकुरदास पालीवाल, शहर महामंत्री दिलीप छंगाणी,जयप्रकाश बोहरा, जयराम दास गज्जा आदि मौजूद थे।

अनेक स्थानों पर हुआ स्वागत
केन्द्रीय मंत्री शेखावत बाप क्षेत्र के हीनडाल गोल पहुंचे और सरपंच सबीना खातून के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर हाजी बिलाल खान सहित अनेक गणमान्य लोगों ने मंत्री शेखावत का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष छैलू सिंह आमला, रावल ज्यानी, भागीरथ बेनीवाल, जसवंत सिंह इंदा उनके साथ थे। फलोदी डाक बंगले में भी ओम बोहरा, सुखराम ज्याणी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य ने स्वागत किया।