hearing-on-the-application-for-polygraph-test-will-be-held-today

पॉलीग्राफ टेस्ट की अर्जी पर आज होगी सुनवाई

  • अनिता चौधरी हत्याकाण्ड
  • गुलामुद्दीन से मुंबई में तस्दीक
  • आरएलपी सुप्रीमो बेनिवाल का आज आना प्रस्तावित
  • पुलिस भी अलर्ट
  • नहीं उठाया गया शव

जोधपुर,पॉलीग्राफ टेस्ट की अर्जी पर आज होगी सुनवाई।ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। इस हत्याकांड को 21दिन हो गए हैं। आरोपी गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लगाई गई अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी।

राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल के भी सोमवार को आने की संभावना है। उनके जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकाण्ड में धरना स्थल पर आने की संभावना को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है। इधर मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की रिमाण्ड अवधि बढ़ाए जाने के बाद पुलिस उसे मौका तस्दीक और छुपने के स्थानों की तस्दीक के लिए रविवार को छानबीन शुरू की है।

ये भी पढ़ें – सीआरपीएफ के 478 नवारक्षीयों ने ली देश सेवा की दीक्षा

हत्याकांड को लेकर पुलिस अब तक कोई ठोस वजह नहीं बता पाई है। इसे लूट का मामला बता कर इतिश्री कर ली है। मृतका के विसरा भी फोरेंसिक लैब में अब तक नहीं भेजे गए है। परिजन शव का दुबारा से पोस्टमार्टम करवाए जाने की भी मांग करने लगे है।

अनिता चौधरी के शव के गड्ढे में मिले छह टुकड़ों को भी 18 दिन हो गए हैं। पुलिस ने पंद्रहवें दिन एम्स की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया,लेकिन परिजन अभी तक अंतिम संस्कार नहीं करवाने पर अड़े हैं। वे नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने व दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग कर रहे हैं।

अनिता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की सात दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने उसे शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष में पेश किया था। यहां पुलिस ने कोर्ट में गुलामुद्दीन से मामले की सच्चाई उगलवाने के लिए उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने का प्रार्थना पत्र दिया।

ये भी पढ़ें – दो घरों में दिनदहाड़े व एक में रात को हुई चोरी

कोर्ट ने गुलामुद्दीन के अधिवक्ता से इस नोटिस पर जवाब मांगा है। इसका जवाब 18 नवम्बर को आएगा। इसके बाद ही पॉलीग्राफ टेस्ट पर कोई निर्णय होगा। इधर, कोर्ट ने गुलामुद्दीन का रिमांड सात दिन और बढ़ा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड में गंगाणा की ग्रीन सिटी निवासी गुलामुद्दीन फारूखी को मुम्बई से पकडक़र लाया गया था। वह रिमाण्ड पर था। अब तक पुलिस गुलामुद्दीन से लूट की कहानी के अलावा कुछ उगलवा नहीं पाई। पूछताछ के दौरान उसने बार-बार अपने बयानों को बदला। पुलिस को उसके बयानों पर संदेह है।

अधिकारियों का कहना है कि अब भी कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। इससे पहले उसकी पत्नी आबिदा परवीन को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। पुलिस अब मृतका अनिता चौधरी के घर और ब्यूटी पार्लर की तलाशी लेगी। जहां से उनको इस हत्याकांड से जुड़े सुराग मिलने की संभावना है। दोनों जगहों पर तलाशी के लिए कोर्ट में गुहार लगाई गई है। आरोपी गुलामुद्दीन की निशानदेही पर उसके घर से मिले मोबाइल की भी फॉरेंसिक जांच होगी।

ये भी पढ़ें – गहलोत के शासन में ही पुलिसिंग कमजोर हुई,लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं-पूनिया

जांच अधिकारी बदला गया 

मामले में पहले सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत की तरफ से तफ्तीश की जा रही थी, मगर उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते अब जांच एडीसीपी सुनील के.पंवार को सौंपी गई है। उनके निर्देशन में एसीपी पश्चिम छवि शर्मा और सहयोग के तौर पर एसआई विश्राम मीणा रहेंगे।

ऑडियो और गुलामुद्दीन के बयानों पर अब भी संशय 

दरअसल,पुलिस सार्वजनिक रूप से तो उस तथाकथित ऑडियो को खारिज कर चुकी है जिसमें अनिता की सहेली सुमन उर्फ सुनीता इस घटना के पीछे प्रोपर्टी व्यवसायी तैयब अंसारी का हाथ बता रही है, लेकिन पुलिस अभी तक पूछताछ में गुलामुद्दीन से तैयब अंसारी का कोई मजबूत लिंक नहीं ढूंढ पाई। इसके लिए तैयब अंसारी से कई दिनों तक पूछताछ की गई,जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई,लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने उसे बुलाया तो तैयब के अधिवक्ता ने पुलिस से पूछताछ की वीडियो रिकार्डिंग करने की मांग का ज्ञापन दे दिया। पॉलीग्राफ टेस्ट के माध्यम यह पता चलता है कि व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ? मशीन से शरीर पर कई तरह के सेंसर लगाए जाते हैं।

परिजन कर रहे सीबीआई जांच की मांग 
अनिता के पति और पुत्र ने बताया कि पुलिस चाहती है कि वह अनिता की दुकान व घर की तलाश करें, लेकिन हम मौजूदा पुलिस अधिकारियों को जांच में सहयोग नहीं करेंगे। यदि सीबीआई जांच करेगी तो ही हम सहयोग करेंगे क्योंकि पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पर हमें बिलकुल भरोसा नहीं है।

ये भी पढ़ें – मीडिया के प्रति विश्वास कायम रखने के लिए फर्जी खबरों का प्रसार रोकना जरूरी-वैष्णव