जोधपुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और कमिश्ररेट की डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक हुक्का बार पर छापा मारकर वहां से हुक्के और फ्लेवर आदि जब्त किए हैं। हुक्काबार संचालक के खिलाफ इस बारे में रातानाडा थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतमसिंह सांखला ने बताया कि सूचना के आधार पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीएसटी ईस्ट टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रातानाडा स्थित मेहाई हुक्का बार पर दबिश देकर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की।
डॉ. सांखला ने बताया कि इस दौरान तलाशी में टीम द्वारा मौके से 14 हुक्के, 26 प्रकार के फ्लेवर्स व 16 पाइप जप्त किए। हुक्का बार में मौजूद 16 लड़क़े व लड़कियों के खिलाफ मौके पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई कर चालान काटे गए। कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) पूर्व के प्रभारी दिनेश डांगी भी शामिल थे।
ये भी पढें – किसान भाई उन्नत खेती को अपनाये: सरपंच पारस गुर्जर
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews