जोधपुर, वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को एचडीएफसी बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक को वित्तीय वर्ष 2021 के तिमाही में 8,758.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 7,416.48 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। यानी दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 18.1 प्रतिशत बढ़ा है। वित्तीय वर्ष 2021 के तिमाही में एचडीएफसी बैंक को इंटरेस्ट से होने वाली कमाई में 15.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 16, 317.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जबकि वित्त वर्ष 2019.20 की दिसंबर तिमाही में यह 14,172.9 करोड़ रुपये था।
एचडीएफसी बैंक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021 के तीसरी तिमाही में बैंक को कुल रेवेन्यू 23,760.8 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। बैंक का टोटल बैलेंस शीट बढक़र 16,54,338 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बैंक में जमा होने वाली राशि में 19.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और दिसंबर तिमाही में यह 12,71,124 करोड़ रुपये रहा। बैंक का करंट एंड सेविंग्स अकाउंट केेश रेशियो 43 प्रतिशत रहा। जो सितंबर तिमाही में 41.6 प्रतिशत और पिछले साल दिसंबर तिमाही में केवल 39.5 प्रतिशत था। बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 146 प्रतिशत रहा। बैंक के नए सीईओ शशिधर जगदीशन की अगुवाई में यह एचडीएफसी बैंक का पहला तिमाही नतीजा है।
एचडीएफसी बैंक का दूसरे श्रोतों से इनकम 7,443.2 करोड़ रुपये रहा। बैंक को फीस और कमीशन से 4,974.9 करोड़ रुपये, फॉॉरेन एक्सचेंज और डेरिवेटिव्स रेवेन्यू 562.2 करोड़ रुपयेे, इंवेस्टमेंट्स केसेलयारी वैल्यूएशन से 1.109 करोड़ रुपये और बैंक का लाभांश 7971 करोड़ रुपये रहा। एचडी एफसी बैंक का लोन बुक भी 16 प्रतिशत बढक़र 10.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है। डोमेस्टिक रिटेल लोन में 5.2 प्रतिशत की तेजी आई। होलसेल लोन 25.5 प्रतिशत बढ़ा।