गैस सिलेण्डर पहुंचाने गए हॉकर ने महिला से की छेड़छाड़,केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),गैस सिलेण्डर पहुंचाने गए हॉकर ने महिला से की छेड़छाड़,केस दर्ज।निजी गैंस एजेंसी सप्लाई में लगे एक हॉकर ने घर में घुस कर महिला से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें की। पीडि़ता ने खांडाफलसा थाने में मामला दर्ज करवाया है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।
खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि एक पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि वह जालोरी गेट के अंदर रहती है। बुधवार को उसके घर पर गैस एजेंसी का हॉकर सिलेण्डर लेकर आया। बाद में उसने छेड़छाड़ की और अश्लील हरकतें कर लज्जा भंग की। पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश विश्रोई को नामजद कर जांच की जा रही है। महिला की रिपोर्ट पर लज्जा भंग का केस बनाया गया है।