जोधपुर, बुधवार देर रात शहर के भदवासिया स्थित रामसागर चौराहे के पास एक दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर तुरन्त दमकल मौके पर रवाना की गई। फायर ब्रिगेड ने आग को काबू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के भदवासिया रामसागर चौराहे के पास एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई,देखते ही देखते दुकान से लपटें उठने लगी।
तुरन्त फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।अग्नि शमन केंद्र शास्त्री नगर से दो, बासनी से तीन, नागौर गेट से दो तथा मंडोर से दो दमकल भेज कर आग बुझाई गई।
अग्नि शमन केंद्र से जय सिंह चौहान चीफ फायर ऑफिसर, हेमराज शर्मा सहायक अग्निशमन अधिकारी, प्रशांत सिंह चौहान, फायल मैन जितेंद्र सिंह, प्रकाश सुथार,भोजराज सिंह, धीरज राकावत, भोमाराम, जयभान,
किरण कुमार, रामजीत गुर्जर, इकबाल खान ने आग पर काबू पाया।