Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के डीपीएस चौराहा पर शिवरात्रि के दिन एक हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया पर फायरिंग कर फरार हुए हार्डकोर अपराधी राकेश मांजू को पुलिस ने पकड़ऩे में सफलता हासिल की है। इसको लेकर बुधवार को पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। कमिश्ररेट पुलिस के तीन थानाधिकारियों की टीम और स्पेशल टीम को उसे पकड़ऩे में सफलता मिलना सामने आया है। देर रात तक पुलिस ने हालांकि इसकी पुष्टि नही की। मगर पुलिस अधिकारियों के महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडू में उसकी तलाश में जाना बताया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हार्डकोर अपराधी राकेश मांजू की तलाश में पुलिस की टीमें प्रदेश से बाहर गई हुई है। वह पकड़ा गया अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। सूत्रों की मानें तो उसे बुधवार तक पुलिस लेकर आ जाएगी। राकेश मांजू के गुजरात के डीसा में पकड़े जाने की सूचना है।