Doordrishti News Logo

हार्डकोर अपराधी राहुल कच्छवाहा राजपासा के तहत निरुद्ध

दीपावली से पहले कमिश्ररेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हार्डकोर अपराधी राहुल कच्छवाहा राजपासा के तहत निरुद्ध। शहर में दीपावली से पहले कमिश्ररेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हार्डकोर क्रिमिनल राहुल कच्छवाहा को राजपासा के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देशों और पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश के नेतृत्व में शहर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार राहुल कच्छवाहा पर 22 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। माता का थान थाना टीम ने जिला कलक्टर जोधपुर के आदेश की पालना में आदतन अपराधी राहुल कच्छवाहा को राजपासा के तहत निरुद्ध किया। इसके बाद उसे जेल भेजा गया।

करोड़ों की ठगी करने वाला बुलियन व्यापारी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि आमजन निश्चिंत होकर त्यौहार मना सके। जोधपुर पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि अपराधियों की नाक में नकेल कसने और शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related posts: