अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप हक़ शूटिंग अकादमी शुरू
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटर किए जाएंगे तैयार
- खेलों के क्षेत्र में एक बड़ा ब्रांड बन गया है हक़ ब्रदर्स
जोधपुर,अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप हक़ शूटिंग अकादमी शुरू।शहर में निशानेबाजी के शौकीन युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए विधिवत प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शहर में हक़ शूटिंग अकादमी शुरू की गई है। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश फरजंद अली और आरपीएससी के सदस्य प्रोफेसर अयूब खान ने विधिवत इस अकादमी का उद्घाटन बुधवार को किया। इस अवसर पर शहर के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी,खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। खेल प्रेमी न्यायाधीश जस्टिस फरजंद अली ने इस अवसर पर कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और स्वस्थ शरीर तभी होगा जब युवा खेलों की तरफ ध्यान देंगे।उन्होंने कहा निशाने बाजी सिर्फ शारीरिक रूप से ही हर व्यक्ति को संतुलित नहीं करती बल्कि एकाग्रता से उसे मानसिक रूप से भी दृढ़ करती है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित निशानेबाजों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी भारत के निशानेबाजी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन की भी उन्होंने प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें – बुधवार को 10 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापिस लिए
आरपीएससी के सदस्य प्रोफेसर अयूब खान ने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में हक ब्रदर्स के इस शाहकार की प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे और ऑयल इंडिया के अधिकारी पंकज मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेल ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां सब कुछ दुनियां के सामने होता है और जो योग्य व्यक्ति है उसे आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता। शूटिंग अकादमी के डायरेक्टर सैयद जुनैद ने बताया कि शहर में कई युवा शूटिंग के क्षेत्र में अपना,राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहते हैं लेकिन उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है,जिसके अभाव में उन्हें अपनी इच्छाओं को मारना पड़ता है। ऐसे ही युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह अकादमी का शुरू की गई है। खेल के क्षेत्र में एक ‘ब्रांड’ बन चुके हक़ ब्रदर्स ने कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर जस्टिस फरजंद अली और आरपी एससी के सदस्य प्रोफेसर अयूब खान को मालाएं और साफे पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर शहर के कई अंतर राष्ट्रीय,राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, समाजसेवियो और वरिष्ठ पत्रकारों का अभिनंदन किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लिकेशन यहाँ से इंसटाल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews