जोधपुर, पोकरण-फलोदी सड़क़ मार्ग पर तडक़े सरनायत फांटे के पास बने पुल से एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को पोकराण में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर लाया गया है। तीनों युवक एक जन्म दिन की पार्टी से लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पोकरण निवासी भोमसिंह अपने दो दोस्तों के साथ फलोदी में अपने एक अन्य दोस्त की जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने फलोदी गया था। देर रात ये तीनों वहां से वापसी के लिए रवाना हुए। अचानक सरनायत फांटे के पास पुल से बोलेरो अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। जिसमें बोलेरो में सवार भोम सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथ में बैठे दो युवक घायल हो गए। इस मार्ग पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने तुरंत बोलेरो में फंसे तीनों को बाहर निकाला। तब तक भोमसिंह की मृत्यु हो चुकी थी। दो घायलों को जिनको तत्काल प्रभाव से पोकरण के राजकीय अस्पताल अस्पताल लाया गया। घायलों अब जोधपुर रैफर किया गया है।
ये भी पढें – ग्रामीण पुलिस लाईन दईजर में वृक्षारोपण
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews