जोधपुर,शनिधाम शास्त्री नगर ए सेक्टर स्थित दक्षिण मुख हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव आज मनाई जाएगी शनि धाम के महंत हेमंत बोहरा ने बताया की कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए हनुमान जयंती उत्सव मनाया जाएगा जिसके तहत शाम 6:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ और रात्रि 8:00 बजे सवामणी भोग महाआरती की जाएगी। इस वर्ष हनुमान जयंती का अति दुर्लभ संयोग बन रहा है।

मंगलवार के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग हनुमत योग अभीष्ट योग बन रहा है जो हनुमान भक्तों और राष्ट्र के लिए अति श्रेष्ठ योग है इस दिन प्रातः 7:00 बजे ध्वजारोहण, हनुमान सहस्त्र नामावली पाठ प्रातः 10:00 बजे से अष्टोत्तर शत हनुमान चालीसा पाठ और शाम 6:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा, रात्रि 8:00 बजे महाआरती होगी। उसके पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद रक्षा कवच का वितरण किया जाएगा।

हनुमान जी का जन्म उत्सव की दोपहर 12:00 बजे आरती होगी, सभी देवताओं का जन्म दोपहर 12:00 बजे ही हुआ है। इस अवसर पर रोशनी, फूल मंडली श्रृंगार का आकर्षण रहेगा। 11 सवामणी प्रसाद भोग लगाकर भक्तों में वितरित की जाएगी। इस अवसर पर कोरोनो गाइडलाइन की पूर्ण पालना की जाएगी। पांच से ज्यादा भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, नो मास्क नो एंट्री, सैनिटाइजिंग की व्यवस्था रहेगी।

वर्तमान जन अनुशासन पखवाड़े के तहत नियमानुसार कार्यक्रम किया जाएगा। मंगलवार को हनुमान जयंती का अति दुर्लभ योग बना है। हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् मंत्र का जाप करने से बीमारियों से रक्षा छुटकारा एवं तुरंत मनोकामना की पूर्ति अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। हनुमान जी भगवान शंकर के रूद्र अवतार हैं, शीघ्र प्रसन्न होते हैं। बल बुद्धि विद्या यश कीर्ति देने वाले, क्लैश को नष्ट कर मनोकामना की पूर्ति करने वाले हनुमान शनि धाम में शनि देव के साथ दक्षिण मुख में विराजमान है। यह राजस्थान का दक्षिण मुखी प्रथम मंदिर है।

ये भी पढें :- हनुमान जन्मोत्सव कल, मंदिरों में नहीं होंगे बड़े आयोजन