हैंडीक्राफ्ट और जोधपुर एक दूसरे के पर्यायवाची-गिरिराज सिंह

केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्रेड फैसेलिटेशन सेंटर में हस्तशिल्पियों से किया संवाद

जोधपुर,हैंडीक्राफ्ट और जोधपुर एक दूसरे के पर्यायवाची-गिरिराज सिंह। केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने हैंडीक्राफ्ट और जोधपुर को एक दूसरे का पर्यायवाची बताया और हस्तशिल्प के क्षेत्र में कारीगरों का रोजगार एवं आय में अधिक से अधिक वृद्धि हेतु चिंतन किया। केंद्रीय वस्त्र मंत्री शनिवार को ट्रेड फैसेलिटेशन सेंटर जोधपुर के सभागार में हस्तशिल्प कार्यक्रम में हस्तशिल्पियों के साथ संवाद कार्यक्र में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने हैंडीक्राफ्ट और जोधपुर को एक दूसरे का पर्यायवाची बताया और हस्तशिल्प के क्षेत्र में कारीगरों का रोजगार एवं आय में अधिक से अधिक वृद्धि हेतु चिंतन किया।

यह भी पढ़ें – संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

उन्होंने वर्तमान स्थिति को देखते हुए नए डिजाइन,टेक्निकल अपग्रेडेशन एवं कारीगरों के आगे की पीढ़ी में शिल्प का हस्थानांतरण हेतु निफ्ट के साथ संयुक्त प्रयास करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन एवं डेमोंसट्रेशन भी किया गया। जोधपुर एवं बाड़मेर क्षेत्र से आई हुई शिल्पी महिलाओं ने अपने अनुभव मंत्री के साथ साझा किया।

इस अवसर पर कारीगरों ने अपने उत्पाद का प्रदर्शन भी किया, जिसका केंद्रीय मंत्री ने सराहना की। आयोजन में वीरेंद्र कुमार,क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर क्षेत्र), किरण वीएन,सहायक निदेशक (जोधपुर) एवं ईश्वर चंद्र थे। इस कार्यक्रम में जयपुर कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प से सज्जन पाल कारपेट ट्रेनिंग ऑफिसर मौजूद थे।