गुरुपूर्णिमा: भूतनाथ में आस्था व श्रद्धा का ज्वार उमड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),गुरुपूर्णिमा: भूतनाथ में आस्था व श्रद्धा का ज्वार उमड़ा। भूतनाथ मंदिर में सिद्धपीठ गढ सिवाना के गादीपति
नृत्य गोपाल राम का चातुर्मास शुभारंभ एवं गुरुपूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा,आस्था एवं भक्ति भाव से मनाया गया। भूतनाथ मंदिर में नृत्यगोपालराम (गादीपति,समाधि मंदिर,गढ़ सिवाना) आज आए।

इस अवसर पर भक्तों में असीम श्रद्धा और हर्ष का भाव देखा गया। मंदिर प्रांगण में घंटियों की गूंज,वेद मंत्रों की ध्वनि और भक्तों की भीड़ ने वातावरण को पूर्णत:आध्यात्मिक बना दिया। चातुर्मास आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि
गुरु इस वर्ष का चातुर्मास जोधपुर में कर रहे हैं। चातुर्मास का शुभारंभ आज गुरुपूर्णिमा से हुआ,जो गुरु भक्ति और आत्मकल्याण का सबसे विशेष पर्व है।

गुरु पूर्णिमा: समन्वय धाम में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ व पूजन

प्रातः 10 बजे भव्य आरती का आयोजन हुआ। संत गोपालराम ने गुरु की आरती की। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु परिवार सहित उपस्थित हुए।
सभी भक्तों ने गुरु के श्रीचरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
भक्तों के मन में उमंग,श्रद्धा और आत्मिक उन्नति की भावना स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रही थी।