बुजुर्गों के गले से आभूषण और बैग से रुपए चुराने वाली गुजराती गैंग को पकड़ा

  • दो महिलाएं और दो पुरुष हिरासत में
  • तीन महिनों में शहर में आधा दर्जन घटनाएं की
  • तकरीबन सभी का खुलासा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बुजुर्गों के गले से आभूषण और बैग से रुपए चुराने वाली गुजराती गैंग को पकड़ा। शहर के महामंदिर चौराहा-भदवासिया रोड पर सोमवार को एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन पार हो गई। इस घटना से पहले भी पिछले तीन महिनों में शहर में इस तरह की आधा दर्जन वारदातें हो रखी थी।

बार-बार हो रही घटनाओं को कमिश्ररेट पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन करते हुए गुजरात की एक गैंग का खुलासा किया है। इसमें दो महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल हैं। महिलाएं अपने साथ नवजात शिशु को भी साथ रखती हैं,ताकि सवारी बैठने पर वे परिवार के लगे। इस गैंग से अब तक की जांच में गत दिनों हुई लगभग सभी वारदातों का खुलासा पुलिस ने आज किया है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि शहर में पिछले कुछ दिनों से ऑटो में बैठने वाली बुजुर्ग महिलाएं- पुरुषों के गले से सोने की चेन,बैग से रुपए या अन्य गहनों की चोरी हो रही थी। कमिश्ररेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो गई थी।

सोमवार को विश्वकर्मा नगर भदवासिया की रहने वाली बुजुर्ग महिला 65 साल की आशा देवी पत्नी ज्ञानचंद जैन ने महामंदिर चौराहा पर एक ऑटो को किराया किया था। उन्हें भदवासिया अपने घर जाना था। मगर ऑटो का चालक अन्य रास्ते से ले जाने लगा। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। तब ऑटो वाले उन्हें बीच रास्ते में उतार दिया और दो मिनट में आने का कहने लगा।

इस बीच ऑटो में बैठी दो महिलाएं और एक व्यक्ति आपस में एक दूसरे का धकेलने लगे। तब मौका लगने पर आशादेवी के गले में पहनी सोने की चेन पार हो गई। उन्होंने अपने गले पर फेरा तब इसका पता लगा। बाद में उनकी तरफ से महामंदिर थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया गया।

एमजीएच के नवीनीकृत महिला हड्डी वार्ड का लोकार्पण आज

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के अनुसार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी पूर्व सी.शाहिन, एडीसीपी वीरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व टीम का गठन करते हुए ऑपरेशन लगड़ा अभियान चलाया गया। पुलिस की गठित टीमों ने अभय कमाण्ड में लगे कैमरों,आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को देखते हुए अंतत: ऑटो का पता लगाया और चार लोगों को दस्तयाब किया।

पूछताछ में पता लगा चारों लोग गुजरात के भीखा भाई,जफर भाई, पारूल देवी और गोमती है। इनके साथ में एक नवजात बच्चा भी रहता है। यह लोग बुजुर्गों को टारगेट कर गले में पहने सोना चांदी के आइटम को पार करते हैं। आरंभिक पड़ताल में यह भी पता लगा कि इनके द्वारा शहर में काफी दिनों से आधा दर्जन वारदातें की जा चुकी हैं। शहर के उदयमंदि,महामंदिर,प्रतापनगर, देवनगर,सूरसागर में वारदातें की गई है। महामंदिर और उदयमंदिर में दो- दो वारदातें हो रखी है।

नई ऑटो गुजरात की होने की आशंका 
जिस ऑटो में यह लोग वारदात करते यह नई ऑटो होती थी,जो गुजरात की होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस इस बारे में भी जानकारी जुटा रही है।