रीजनल कैंसर इंस्टिट्यूट के लिए भूजल विभाग परिसर भूमि का निरीक्षण

  • 75 करोड़ की राशि से बनेगा कैंसर सेंटर 
  • पश्चिमी राजस्थान के कैंसर मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
  • दिल्ली से आये आर्किटेक्ट से की चर्चा

जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को मुख्य बजट घोषणा 2020-21 के तहत बनने वाले रीजनल केंसर इंस्टिट्यूट के लिए भूजल विभाग परिसर में भूमि का अवलोकन किया।

75 करोड की राशि से होगा कार्य

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में कैंसर मरीजों की चिकित्सा सुविधाओं में बढोतरी के लिए वर्ष 2020-21 के लिए बजट घोषणा की है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए 27 हजार स्क्वायर मीटर भूमि की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है।

पश्चिमी राजस्थान के मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा

जिला कलक्टर ने बताया कि रीजनल कैंसर इंस्ट्यिट के बनने से पश्चिमी राजस्थान के कैंसर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाए जोधपुर में ही उपलब्ध होंगी। भूजल विभाग परिसर से इसके लिए आवश्यकतानुसार भूमि प्राप्त होनी है। जिसके लिए शनिवार को मौका देखा। जिला कलक्टर ने बताया कि इसकी कार्यकारी ऐजेंसी आरएसआरडीसी होगी। जिला कलक्टर ने मौके पर आरएसआर डीसी के ऑर्किटेक्ट से चर्चा की व एक सप्ताह में प्लान बना के देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण घोषणा है जिस पर शीघ्र ही प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य करवाया जाना है।

इस अवसर पर जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव, मुख्य कार्यकारी जिला परिषद अभिषेक सुराणा, एडीएम द्वितीय राजेन्द्र कुमार डांगा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ एसएस राठौड़, अधीक्षक एमडीएम डॉ एमके आसेरी व आरएसआरडीसी के अधिकारी साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews