जोधपुर, शहर के सर्किट हाऊस रोड पर गुरूवार की अलसुबह बजरी माफिया डंपर को खाली कर भाग गए। सड़क़ पर बिखरी बजरी को बाद में दो टैक्सियां में भर कर लोग ले गए। संदेह है कि खनन विभाग द्वारा डंपर का पीछा किया गया है। फिलहाल पुलिस ने घटना में कोई प्रकरण दर्ज होने से इंकार किया है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की अलसुबह सर्किट हाऊस रोड से निकला एक बजरी डंपर सड़क़ पर ही बजरी को बिखेर कर चला गया। करीबन एक किलोमीटर तक बजरी बिखरी नजर आई। बाद में दो लोडिंग टैक्सियों में इस बजरी को भरा जा रहा था। रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि पुलिस द्वारा कोई पीछा नहीं किया गया था। कोई रिपोर्ट भी अभी थाने में नही हुई है।