राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे

जोधपुर,राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे।राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार 4 मई को जोधपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राज्यपाल मिश्र फुटवेयर डिजाइन एंड डेवेलपमेन्ट इंस्टीट्यूट के तृतीय दीक्षान्त समारोह में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें – जन आधार समस्याओं का स्थानीय स्तर पर शीघ्र निस्तारण हो-जैन

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र प्रातः 11.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे फुटवेयर डिजाइन एंड डेवेलपमेन्ट इंस्टीट्यूट,मंडोर के तीसरे दीक्षान्त समारोह में भाग लेने के लिये जाएंगे। वे दोपहर 2.40 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा दोपहर 3.45 तक का उनका कार्यक्रम आरक्षित रहेगा। वे सांय 4.05 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews