राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े बुधवार को जोधपुर आयेंगे
जोधपुर,राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े बुधवार को जोधपुर आयेंगे। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे बुधवार को जोधपुर आयेंगे।
कार्यक्रमानुसार राज्यपाल बुधवार, 4 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे ब्यावर से जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा प्रातः 11 बजे जयनारायण व्यास स्मृति भवन में, सीईसी नई दिल्ली द्वारा आयोजित 16 वें प्राकृति इन्टरनेशनल डाक्यूमेन्ट्री फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे। वे 12:10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
यह भी पढ़िए – प्रशिक्षण में घरेलू औषधियों एवं स्थानीय जड़ी बूटियों की दी जानकारी
राज्यपाल बागडे गुरुवार,5 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के सुश्रुत ऑडिटोरियम में विश्विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा दोपहर 1:35 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे 1:45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।