महिने भर पहले हुआ बेटे का जन्म, पत्नी पीहर में

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 9 में रहने वाले सरकारी स्कूल के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अपनी कमर दर्द से परेशान होकर अपने घर में साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। वक्त घटना पत्नी प्रथम डिलीवरी पर पीहर में थी। मां व अन्य सदस्य घर पर ही थे। घटना से पहले बैंक वालों ने मकान की किश्त को लेकर बात की थी।

उसके घर पहुंचे तब तक वह फंदे पर लटक गया। घटना में पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला कमर दर्द से परेशान होकर फंदा लगना बताया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। देवनगर पुलिस थाने के एसआई उम्मेद सिंह ने बताया कि मूलत: जैसलमेर के सुनारपाडा कोतवाली हाल चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेेक्टर 9 निवासी 25 साल का युधिष्ठर पुत्र पृथ्वीराज सोनी बाड़मेर में सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

उसके कमर में दर्द रहता था। जिस वजह से पैरों में भी तकलीफ होने लगी थी। वह बाड़मेर से ड्यूटी के लिए अपडाउन करता रहता था। महिने भर पहले ही उसकी पत्नी ने बेटे का जन्म दिया और वह अपनी पीहर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में थी। घर पर उसकी मां बहन और अन्य सदस्य थे। उसके फंदा लगाने से पहले पंजाब नेशनल बैंक से फोन आया था। तब बातचीत  की थी। बाद में बैंक कर्मी उसके घर पर भी आए थे। तब उसने फोन नहीं उठाया। इस पर उसके भतीजे ने घर के ऊपर के कमरे में जाकर देखा तो युधिष्ठर साड़ी के फंदे से लटका दिखा। तब उसे तत्काल फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो चुकी थी।

एसआई उम्मेद सिंह के अनुसार उसने मकान लोन पर ले रखा था। मगर काफी समय से कमर दर्द से पीडि़त चल रहा था और इसकी तकलीफ पैरों तक होने लगी थी। मृतक की बहन धर्मनिष्ठा की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

ये भी पढें – फर्नीचर व्यापारी को लूटने वाले तीन नकाबपोश बदमाश गिरफ्तार