खेत पर कीटनाशक छिड़कते मुंह में गया, अस्पताल में मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),खेत पर कीटनाशक छिड़कते मुंह में गया,अस्पताल में मौत। निकटवर्ती मथानिया के भैसेर कोतवाली क्षेत्र में खेत पर काम करते समय एक कृषक के मुंह में कीटनाशक चला गया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।

शतरंज इंस्टीट्यूट खोलने और पार्टनरशिप के नाम पर पांच लाख ऐंठे केस दर्ज

मथानिया पुलिस ने बताया कि भैसेर कोतवाली का रहने वाला 33 वर्षीय धनराज पुत्र आईदानराम जाट गांव में खेत पर कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा था। तब कीटनाशक उसके मुंह में चला गया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। बाद में परिजन उसे सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर उसकी मौत हो गई। उसके भाई मोहनराम जाट की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।