मालगाड़ी पटरी से उतरी ट्रेनें प्रभावित

जोधपुर(डीडीन्यूज),मालगाड़ी पटरी से उतरी ट्रेन प्रभावित। मंगलवार सुबह बीकानेर से जैसलमेर की तरफ जा रही एक मालगाड़ी चानी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। प्राप्त जानकारी और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे बीकानेर की ओर से जैसलमेर की तरफ जा रही एक माल गाड़ी के 37 वैगन पटरी से उतर कर लगभग कई फिट दूर तक बिखर गए।इस दुर्घटना से ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कोई जन हानि का समाचार नहीं है। इस घटना के बाद इस रूट की गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यजनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यह दुर्घटना सुबह 7:30 बजे हुई। सूचना मिलते ही जयपुर से स्पेशल रिलीफ ट्रेन को दुर्घटना स्थल भेजा गया। मौके पर राहत व बचाव टीमें भी पहुंच गई। रेल ट्रैक को खाली करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पटरियों को भी ठीक किया जा रहा है।

घर की अलमारी रखे 1.70 लाख और चांदी की पायजेब चोरी

मालगाड़ी के अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित
मालगाड़ी के अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बीकानेर मंडल के लालगढ़ -फलोदी रेलखंड के गजनेर- कोलायत स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के अवपथन के कारण ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

आंशिक रद्द ट्रेनें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 12468,जयपुर- जैसलमेर ट्रेन जो 07 अक्टूबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी अर्थात बीकानेर-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2.गाडी संख्या 12467, जैसलमेर- जयपुर ट्रेन 08 अक्टूबर को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात जैसलमेर- बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।