फैक्ट्री से सामान चोरी,युवक का मोबाइल लूटा
जोधपुर(डीडीन्यूज),फैक्ट्री से सामान चोरी,युवक का मोबाइल लूटा। शहर के बड़ली क्षेत्र में एक बंद फैक्ट्री में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से जरूरी सामान चोरी कर लिया। इस बारे में फैक्ट्री मालिक ने राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी। दूसरी तरफ से श्रमिक से मारपीट कर एक शख्स मोबाइल लूट कर ले गया।
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि बड़ली निवासी गंगासिंह पुत्र पृथ्वीराज सिंह की एक फै क्ट्री क्षेत्र में आई है। जहां से 17 अगस्त को चोरी हो गई।अज्ञात चोर वहां से तांबे की केबल,लोहे की चेनें, गैस सिलेण्डर इत्यादि सामान ले गए। दूसरी तरफ बोरानाडा पुलिस के अनुसार मारवाड़ जक्शन पाली हाल सालावास रोड निवासी मनीष ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह बोरानाडा में एक फैक्ट्री के पास से निकल रहा था तब करण भील ने उसका मोबाइल छीन लिया और भाग गया।