मकान में भी चोरों ने सेंध लगाकर नगदी जेवर साफ किए

जोधपुर, कमिश्ररेट के डांगियावास और बनाड़ क्षेत्र में दो स्थानों पर नकबजनी हुई। अज्ञात चोर एक ज्वैलरी शॉप से दस लाख का सोना और सात लाख की चांदी के आइटम ले गए। एक मकान में सेंध लगाकर वहां से नगदी व जेवर चुराया। पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज करते हुए अब तफ्तीश आरंभ की है।

डांगियावास पुलिस ने बताया कि पालासनी निवासी धनराज पुत्र सोहनलाल सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी क्षेत्र में ज्वैलरी की एक दुकान है। गुजरी रात अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर वहां से दो ग्राम सोना, दस किलो चांदी के आइटम के साथ 25 हजार की नगदी ले गए। दुकान आने पर सारा सामान शो केस से गायब मिला।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

पुलिस ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के साथ पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: पीपाड़ शहर हाल नांदड़ी स्थित प्लॉट नंबर 2 गौतमनगर निवासी तुलसाराम पुत्र बस्तीराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बताया कि वह परिवार सहित पैतृक गांव गया था। इस बीच घर सूना पड़ा था। सुबह लौटने पर घर के ताले टूटे होने के साथ अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोर घर से एक तोला सोने की बाली, दस तोला चांदी की छड़ा जोड़ी एवं 4- 5 हजार की नगदी ले गए। बनाड़ पुलिस ने नकबजनी में केस दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश आरंभ की है।

ये भी पढ़े – विख्यात रंगकर्मी और कवि उर्मिल थपलियाल नही रहे