निफ्ट के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को दिए स्वर्ण पदक व उपाधियां

जोधपुर(डीडीन्यूज),निफ्ट के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को दिए स्वर्ण पदक व उपाधियां। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान,जोधपुर में शुक्रवार को बैच 2025 के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 192 विद्यार्थियों को बैचलर और मास्टर्स की डिग्री प्रदान की गई।

समारोह में मुख्य अतिथि नॉइज़ स्मार्ट वियरेबल्स के सहसंस्थापक अमित खत्री,निफ्ट की डीन प्रोफ़ेसर नूपुर आनंद,रजिस्ट्रार कर्नल विक्रांत लखनपाल का संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएचएस प्रसाद ने स्वागत किया।

इस अवसर पर निफ्ट की डीन एकेडमिक प्रोफ़ेसर नूपुर आनंद ने प्रशासनिक शपथ दिलाई। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएचएस प्रसाद ने अकादमिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रसाद ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 192 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई। मुख्य अतिथि नॉइज़ स्मार्ट वियरेबल्स के सहसंस्थापक अमित खत्री ने विद्यार्थियों को डिजिटल के दौर में तकनीक के साथ फैशन और डिजाइन को अपनाने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शनिवार को रामदेवरा जाएंगी

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएचएस प्रसाद ने बताया कि दीक्षांत समारोह में वर्ष 2025 के कुल 20 विद्यार्थियों को मैडल, सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। जिसमें 8 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल,12 को मैरिटोरियस अवॉर्ड प्रदान किये गए। इस प्रकार 2025 बैच में बेस्ट एकेडमिक परफॉर्मेंस अवार्ड कैटेगरी में अजुदिया तुलसी महेश,कृति शर्मा,वैष्णवी पटेल,माधुरी,ईशा, तनीषा जैन और निफ्ट स्टूडेन्ट्स आफ द ईयर में माधुरी प्रशांत और निफ्ट एक्स्ट्रा आर्डिनरी सर्विस अवार्ड में तनिष्क राज को गोल्ड मैडल,सर्टिफिकेट और नगद राशि से सम्मानित किया गया।

निफ्ट मेधावी अवार्ड कैटेगरी में आयुषी भंसाली,अजुदिया तुलसी महेश,श्रद्धा खंडाला,कृति,श्रेया खंडेलवाल,दृष्टि दुर्गेश कदम,माधुरी, तनिष्का,ईवा,ईशा तिवारी,प्रगति, प्रदीप,तनीषा जैन को सर्टिफिकेट व नगद राशि से सम्मानित किया गया।
समारोह में निफ्ट जोधपुर की सीएसी डॉ शिखा गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ जन्मय सिंह हाडा सहित सभी अध्यापकगण मौजूद थेl