जिला कलेक्टर ने पब्लिक वेलफेयर से जुड़े विभागों के जिला खण्ड व ब्लॅाक स्तर तक के अधिकारियों की वीसी में दिए निर्देश
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के सुशासन के संकल्प को पूर्ण करने के लिए आमजन से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभ मिलना सुनिश्चित हो। उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड व ब्लॅाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी मोनिटरिंग सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर शनिवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से पब्लिक वेलफेयर सेक्टर से सीधे तौर पर जुड़े हुए विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आमजन को बेहतर सर्विस डिलीवरी देने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। आईटी के माध्यम से इनका लाभ जल्द से जल्द गांव-ढाणी तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है।
ई मित्रों की प्रभावी मॅानिटरिंग करें
जिला कलेक्टर ने कहा कि ई-मित्र सेवाएं भले ही आईटी आधारित हो पर उनके प्रभावी संचालन के लिए एक सुदृढ इच्छाशक्ति के हयूमन इंटरफेस की आवश्यकता रहती है। अतः आमजन को बेहतर व पारदर्शी ई मित्र सर्विस उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से समस्त उपखण्ड अधिकारी प्रत्येक महीने में ई-मित्रों का स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनाधार आवेदनों में पेन्डेन्सी शून्य करें, जनाधार कार्डो का वितरण समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन से मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य संबंधित महत्वपूर्ण पब्लिक डॅाक्यूमेंट्स के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी आधार मशीन की आवश्यकता हो विभागीय समन्वय कर आधार कार्ड जैसा मूलभूत दस्तावेज बनवाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
ईमित्र केन्द्र में रसीद अवश्य दी जाए
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी ई-मित्रों पर प्रत्येक सेवा के लिए रसीद अवश्य दिया जाना सुनिश्चित करें। ई-मित्रों को कैशबुक भी संधारित करने के निर्देश दिए जाएं जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की अनियमितता का सामना न करना पड़े। कोविड वैक्सीनेशन के संपूर्ण लाभ के लिए दूसरी खुराक का लक्ष्य शत प्रतिशत अर्जित करें, तीसरे चरण की तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का लाभ तभी मिल पाएगा जब दूसरी खुराक भी ली जाए। अतः कोविड वैक्सीनेशन के दोनों चरणों में दूसरी खुराक का लक्ष्य भी शत प्रतिशत अर्जित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का तृतीय चरण अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस चरण में कम्युनिटी स्तर पर कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा। जिसमें जोधपुर जिले में लगभग 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8 लाख बेनिफिशयरी को कोविड वैक्सीन लगाया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि बेनिफिशयरी की सूची संधारण, मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण, वैक्सीनेशन स्थान का चिन्हीकरण समय रहते सुनिश्चित कर लिया जाए। राज्य सरकार की चिकित्सा से जुड़ी फ्लैगशिप योजनाओं में पेंडेंसी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ‘निरोगी राजस्थान‘ की परिकल्पना को साकार कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा आमजन के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े फ्लैगशिप योजनाओं में पेंडेंसी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव व बेटी जन्म को बढावा देने के लिए चलाई गई जननी सुरक्षा व राजश्री योजनाओं के तहत लाभान्वितों की जानकारी ली। उन्होंनें निर्देश दिए कि इन योजनाओं में लम्बित प्रकरणों को मिशन मोड में निस्तारित करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे। इस उद्देश्य से चलाई गई मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना में आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने के साथ ही दवाइयों का समय रहते उपयोग करना, रोगियों द्वारा ली जाने वाली दवाइयों की नियमित एंट्री जैसे कार्यो को सुनिश्चित करें।
राज्य सरकार द्वारा बनाये 44 पैरामीटर्स पर करें फोकस
जिला कलेक्टर ने समस्त ब्लॅाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले की तरह ही ब्लॅाक निष्पादन समिति की नियमित बैठक लेकर गुणवता पूर्ण शिक्षा को बढावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाए गए पैरामीटर्स पर फोकस करें। उन्होंने नामांकन वृद्धि, विद्यालयों में मूलभूत आवश्यकताओं की सुनिश्चितता, आईसीटी योजना के साथ जिले व ब्लॅाक की रैकिंग में सुधार के सतत् व प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी केन्द्रां में पात्र लाभार्थियों को मिले पोषाहार
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्रों का प्रभावी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा पात्र लाभार्थियों को ही पोषाहार प्रदान किया जाए। पोषाहार की गुणवता भी नियमित रूप से जांची जाए।
हर घर जल व हर घर नल के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिए पांच सूत्र
जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग द्वारा हर घर जल व हर घर नल पहुंचाने की योजनाओं को धरातल पर वास्तविक रूप से आमजन को लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को 5 सूत्रों पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घरों का प्रभावी सर्वे, सक्रिय ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियां व समितियों के बैंक खाते खुलवाने, प्रभावी विलेज एक्शन प्लान, योजनाओं के तहत कार्यो की गुणवता की प्रभावी मॅानिटरिंग व फीडबैक सिस्टम के सूत्रों पर कार्य कर आमजन को इस योजना से लाभान्वित करने के प्रभावी प्रयास करें। बैठक में एसीपी डीओआईटी महेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद सांखला, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्रवण सिंह, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा विभागीय कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी साझा की गई। बैठक में एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीएम द्वितीय भुपेश कुमार, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एडीएम सिटी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी राजीव गांधी सेवा केन्द्र से व समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी ने अपने क्षेत्र में वीसी के माध्यम से भाग लेकर विचार विमर्श किया।