अच्छे परिणामों के साथ विद्यार्थियों को दें अच्छे संस्कार-शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक

जोधपुर,अच्छे परिणामों के साथ विद्यार्थियों को दें अच्छे संस्कार- शिक्षा मंत्री। शिक्षा एवं जोधपुर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर रविवार को जोधपुर में आयोजित राजस्थान हाई कोर्ट के प्लैटिनम जुबली समारोह में शामिल होने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन के लिए एक दिन पूर्व शनिवार को जोधपुर पहुंचे।इस दौरान शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर ने शनिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। और जिले की प्रगति रिपोर्ट जानी।

यह भी पढ़ें – हाईड्रो की चपेट में आने से महिला की मौत

दिलावर ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के अच्छे परीक्षा परिणामों के साथ-साथ उनमें अच्छे संस्कार डालने का भी काम करें।
उन्होंने कहा की जब से मैंने शिक्षा विभाग का काम संभाला है। मैं देख रहा हूं कि शिक्षा विभाग मे सभी अधिकारी- कर्मचारी पूरी लगन से अपना काम करने मे जुटे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर जिम्मेदारी लेनी होगी कि ऐसा कोई काम नही करे, जिससे शिक्षा विभाग की बदनामी हो।

उन्होंने कहा कि आप को हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए की बच्चो की आप पर नजर है। ये मासूम आप को देखकर ही सीखते हैं। इसलिए इनके सामने अपने आप को आदर्श के रूप मे प्रस्तुत करें।

इस दौरान दिलावर ने 7 अगस्त को संपन्न हुए वृक्षारोपण महाभियान मे लगाए गए पौधो की ब्लॉक वॉर रिपोर्ट ली और सभी पौधो के संरक्षण और सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए।

दिलावर ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से प्रदेश मे स्वच्छ भारत अभियान शुरू होगा। अभियान मे अपनी सहभागिता देते हुए हमको तय करना है की आगामी 2 वर्षो मे राजस्थान पूरे भारत मे सबसे स्वच्छ प्रदेश बनें।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने निर्देश दिए कि कक्षा 8 से 12 तक के सभी विद्यार्थी और विद्यालय स्टाफ मिलकर प्रत्येक माह में एक बार पूरे स्कूल परिसर की सफाई करें। विभाग सफाई के आधार पर स्कूलों की रैंकिंग तय करेगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सभी प्रण लें कि पॉलिथीन का प्रयोग कभी नही करेंगे। हम सबको मिलकर हमारे प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त करना है।