girls-thrilled-at-bsf-arms-exhibition

बीएसएफ हथियार प्रदर्शनी में बालिकाएं रोमांचित

आजादी का अमृत महोत्सव

जोधपुर,शहर में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल की तरफ से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या में हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी के अलावा बीएसएफ में लड़कियों के लिए रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से समझाया गया।

सवालों का दिया जवाब

इस अवसर पर छात्राओं ने बीएसएफ के हथियारों को न सिर्फ बेहद करीब से देखा बल्कि उन्हें छूकर महसूस किया तो उनके रोमांच का ठिकाना न रहा। उन्होंने हथियारों को लेकर जमकर सवाल पूछे।अधिकारियों व जवानों ने उन्हें निराश नहीं किया और प्रत्येक हथियार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बीएसएफ बच्चों में जगा रही देशप्रेम की भावना

देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर बीएसएफ की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर संगठन की कार्य प्रणाली के साथ ही युवाओं के लिए देश की अग्रिम रक्षा पंक्ति में रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी देने का अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय के समीप स्थित किसान कन्या स्कूल में हथियार प्रदर्शनी आयोजित की गई।

छात्राओं ने थामे हथियार

स्कूल परिसर में ही बीएसएफ ने अपने हथियारों की एक प्रदर्शनी भी लगाई। छात्राओं ने बारी-बारी से सभी हथियारों को देखा। कई छात्राएं इन हथियारों को थामने से स्वयं को नहीं रोक पाई। उन्होंने हथियारों की पूरी कार्य प्रणाली को लेकर कई सवाल किए। बीएसएफ के जवानों ने उनके प्रत्येक सवाल का जवाब दे उन्हें संतुष्ट किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews