जोधपुर, शहर के चांदणा भाखर ज्योतिनगर की रहने वाली एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजन ने पुलिस को चक्कर आने और फिर लोहे की पत्ती हाथ में लगना बताया है। पुलिस ने मर्ग कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
देवनगर पुलिस ने बताया कि ज्योतिनगर चांदणा भाखर की रहने वाली 19 साल की गौरी पुत्र सतनाम नाई की मौत हुई। वह अपने रिश्तेदार दिनेश के यहां पर आई हुई थी। उसने घर में रखी छाछ में भूना हुआ जीरा डाला था। बाद मेें उसे अचानक से चक्कर आए और वह गिर गई। पास में पड़ी लोहे की पत्तियां उसके हाथ में लग गई। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर वह चल बसी। मृतका के मामा रवि सैन की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। देवनगर पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
ये भी पढें – भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग में हिंदी सप्ताह शुरू
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews