युवती ने लगाया अपने मित्र पर यौन शोषण का आरोप
जोधपुर, जिला पश्चिम में एक युवती ने अपने मित्र पर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी है। युवती मई के महिने में युवक के साथ गई थी। बाद में लौट आई और साथ भी रहने लगी। अब अपने मित्र पर वीडियो व फोटोग्राफ्स से ब्लैकमेल कर यौनशोषण किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पीडिता मई के महिने में भागीरथ नाम के युयक के साथ गई थी। युवती की गुमशुदगी भी दर्ज हो रखी थी। बाद में ढूंढने पर मिल गई और बयान लिए गए। तब युवती ने स्वेच्छा से साथ जाना बताया और साथ रहने लगी। अब पीडिता ने आरोप लगाया कि भागीरथ उसे फोटो वीडियो से ब्लैकमेल यौन शोषण कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। पूर्व में पीडिता के बयान लिए गए थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews