राजस्थान में कोटा बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सौगात

नई दिल्ली(डीडीन्यूज),राजस्थान में कोटा बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सौगात। केंद्र सरकार ने राजस्थान में कोटा बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सौगात दी है। केबिनेट की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। इसके तहत ग्रीन फील्ड एयर पोर्ट कोटा-बूंदी हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में यह अहम फैसला लिया।

हवाई अड्डे के लिए केंद्र ने 1507 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने ओडिशा के कटक-भुवनेश्वर पर लिंक रोड बनाने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में कहा कि कैबिनेट ने 1507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से राजस्थान में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट कोटा-बूंदी हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन 3200 मीटर लंबे रनवे के साथ 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है। इसकी क्षमता प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों की होगी। हवाई अड्डे के लिए 1,089 एकड़ भूमि राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि ओडिशा के कटक-भुवनेश्वर पर 8308 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से एक्सेस-कंट्रोल्ड लिंक रोड बनेगा। कैबिनेट ने एक्सेस-कंट्रोल्ड रिंग रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास पर कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा कि कोटा एक औद्योगिक और शैक्षिक केंद्र है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग नियमित रूप से कोटा आते हैं। हवाई अड्डे की मांग लंबे समय से चली आ रही थी और बूंदी और कोटा के बीच एक नेचुरल इको सिस्टम है। मौजूदा हवाई अड्डा पुराना है अब इसके आधुनिकीकरण की आवश्यकता है।

प्रताप नगर वार्ड 18 सरगरा कॉलोनी शक्ति केंद्र में चलाया अभियान

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि 2014 तक देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे,जबकि पिछले 11 साल में यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।अब भारत में 162 हवाई अड्डे कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि कटक और भुवनेश्वर व्यावहारिक रूप से ट्विन शहर हैं। कटक सबसे पुराने शहरों में से एक है और एनएच-16 के गोल्डन क्वाड्रिलेटरल स्ट्रेच पर काफी भीड़भाड़ रहती है। इस रिंग रोड की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा

राजस्थान के मेरे परिवारजनों को नए एयरपोर्ट की बहुत-बहुत बधाई! हमारी सरकार ने कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने को मंजूरी दी है। इससे देशभर से यहां आने-जाने वालों का हवाई सफर और सुगम होगा,साथ ही पर्यटन एवं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा

मोदीजी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट ने आज ₹1507 करोड़ की लागत से कोटा-बूंदी (राजस्थान) में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे के विकास को मंजूरी दी। इससे हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का विकास होगा, रनवे के आकार में वृद्धि होगी और अन्य सहायक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को गति मिलेगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय से कोटा सहित आसपास के क्षेत्र में उद्योग,व्यापार, शिक्षा व रोजगार को भी बढ़ावा मिलने वाला है।