Doordrishti News Logo

जोधपुर, मारवाड़ में होली पर्व के पश्चात चैत्र मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी यानी शीतला सप्तमी से चैत्र मास शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी चैत्र नवरात्रि की तीज पर आने वाली गणगौर तक मनाए जाने वाला यह पर्व महिलाओं द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।

जिसमें महिलाऐं सजधजकर छिद्र वाला मिट्टी का घड़ा जिसमें जलता हुआ दीपक रख घुड़ले को अपने सिर पर धर कर मंगल गीत गाते हुए सामूहिक रूप से मौहल्ले में घुमती हुई अपने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां जाती हैं तो अतिथि के रूप में उनका आदर सत्कार कर मान मनुहार की जा रही है।

ghudala festival organized nandanvan green

घुड़ले के दर्शन कर उस पर चढावा चढाते हुए सभी रोगों व कष्टों को दूर कर लोक मंगल गीत गाते हुए सुख समृद्धि की मंगल कामना व प्रार्थना करती हैं। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए पाल रोड स्थित नंदनवन ग्रीन में महिलाओं की ओर से कोरोना गाइड लाइंन की पालना करते हुए सामूहिक रूप से घुड़ले का आयोजन हुआ।

महिला मंडल की निशा पुंगलियां ने बताया कि आयोजन में सुशीला मुथा, संतोष मुथा, मंजु मुथा, मोनिका मुथा, अन्नु मुथा, प्रियंका, दीपिका, कविता बाहेती, निशा पुंगलियां, जया, अनिता, मनीषा मुंदड़ा और स्वाति लोहिया आदि ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने ढोल थाली पर सामूहिक रूप से पारंपरिक नृत्य भी किया।