जोधपुर, श्रीघांची महासभा जोधपुर द्वारा 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज के नव निर्वाचित पार्षदों एवं समाज सेवा में तत्पर आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। महासभा अध्यक्ष जुगल भाटी के सानिध्य में आयोजित इस सम्मान समारोह में पार्षदों व भामाशाहों को तिरंगा दुपट्टा व साफा पहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
घांची महासभा द्वारा संचालित श्रीबाल विद्या भवन विद्यालय में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पहले झंडारोहण किया गया, फिर राष्ट्रगान कार्यक्रम के बाद सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें पहले समाज की नव निर्वाचित पार्षद के रूप में पूर्व महापौर व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ.संगीता सोलंकी का सम्मान किया गया। इसके बाद पार्षद लक्ष्मीनारायण सोलंकी,पार्षद अशोक भाटी व घनश्याम भाटी के साथ ही पार्षद अख्तर खान सिंधी का भी सम्मान किया गया। तत्पश्चात भामाशाह मोहनसिंह धाणदिया, घनश्याम पंवार, शिवलाल परिहार, नंदलाल भाटी, अशोक बोराणा व भाजयूमों प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा नेता वरुण धाणदिया का सम्मान किया गया। अध्यक्षीय उद्धबोधन में जुगल भाटी ने कहा कि सभी पार्षद गण का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है,परंतु समाज सेवा कर आप अपने कर्तव्य का पालन करें। समाज के विकास में भामाशाहों की बड़ी भूमिका होती हैं। हम इन सभी का आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर महासभा महासचिव राजेश सोलंकी व पदाधिकारी गण मूलजी भेरावत, अचलूराम सोलंकी, कमलेश बोराणा, बाबूलाल भाटी, राधेश्याम सोलंकी, अमरचंद भाटी, श्याम भाटी, किशन भाटी, महिला मंडल अध्यक्ष गीता भाटी, घांची शिक्षा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश धाणदिया व प्रबंधक दीपक भाटी, प्रधान अध्यापिका संतोष परिहार सहित समाज के अनेको गणमान्य सदस्य मौजूद थे।