घांची समाज ने सुरवाड़ी हक के लिए निकाली मौन रैली
- जालोरी गेट पर एकत्र हुआ घांची समाज
- हजारों की संख्या में पहुंचे पुरूष व महिलाएं
जोधपुर,शहर में घांची समाज ने बुधवार को सुरवाड़ी हक के लिए मौन रैली निकाली और ज्ञान दिया। कल
मंगलवार को घांची समाज की ओर से सुरवाडी हक आक्रोश मौन रैली से ठीक एक दिन पहले यूथ विंग की बाइक रैली को पुलिस प्रशासन ने रोक दिया था। मिल्कमैन कॉलोनी में बड़ी संख्या में युवा इकट्ठे हुए लेकिन पुलिस ने रैली निकालने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद कुछ देर के लिए समाज के लोगों ने आक्रोश भी जताया था। आज सुबह मौन रैली के जरिए घांची समाज ताकत दिखाई।घांची महासभा जोधपुर के अध्यक्ष जुगल भाटी ने बताया कि सुरवाड़ी हक आक्रोश मौन रैली बुधवार सुबह जालोरी गेट चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंची।
ये भी पढ़े-रेलवे ने गहनों व नकदी भरा पर्स महिला यात्री को लौटाया
उनका कहना है कि घांची समाज के पूर्वजों ने कई साल पहले जोधपुर से सरदारसमंद रोड पर 8772 बीघा जमीन खरीदी थी।जो कानूनी पेचीदगी के कारण फिर से सरकार के पास चली गई। अब समाज फिर से वही जमीन सरकार से मांग रहा है। यह जमीन गौपालकों के लिए खरीदी गई थी। सुबह निकाली गई मौन रैली में सैकड़ों की संख्या महिलाएं एवं पुरूष जालोरी गेट पर एकत्र हुए। बाद में यह रैली कलेक्ट्रेट पर पहुंची और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews