जोधपुर, वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व प्रतिरक्षा के लिए लगाए जा रहे टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए शहर में आज भी कई स्थानों पर स्वयंसेवी व अन्य संस्थाओं के सहयोग से कोरोना टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 45 और उससे अधिक की उम्र वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया। शिविरों में लोगों ने उत्साह के साथ टीके लगवाए।

Get vaccinated with Corona by prompting

पंजाबी व सिख समाज द्वारा आनंद सिनेमा के सामने स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में कोरोना वैक्सीन का कैंप लगाया गया। सेवादार एडवोकेट कुलविंदर सिंह ममोत्रा ने बताया कि गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा के प्रधान दर्शन सिंह लौटे, सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा, पार्षद कुश गहलोत, एडवोकेट कुलविंदर सिंह ममोत्रा, सुनील तलवार, रानू गुलाटी, त्रिलोक सिंह आदि ने शिविर में अपना योगदान दिया।

मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में भी टीकाकरण शिविर लगाया गया जिसमें पीसीसी सचिव श्रवण पटेल ने पहली डोज लगवाई। इधर जोधपुर नगर निगम उतर के वार्ड नम्बर एक के पार्षद भागीरथ मेघवाल व वार्ड दो के पार्षद भंवरलाल भील ने डोर टू डोर सघन प्रयास व जागरूकता के चलते करीब एक हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करवाया।