gavar-matas-wedding-preparations-begin

गवर माता के शादी की तैयारियां शुरू

अमृत नगर में गणगौर पूजन की धूम

जोधपुर,पाल रोड अमृत नगर स्थित गणगौर ग्रुप की महिलाओं द्वारा गणगौर पूजन के साथ ही गणगौर माता की शादी की तैयारियां शुरू कर दी है। मण्डली की गीता माछर ने बताया कि पाल रोड अमृत नगर स्थित फार्म हाउस में ग्रुप की महिलाओं ने गणगौर माता के शादी की तैयारियों के तहत शुक्रवार को गजानंदजी को बधाकर लाए एवं मंडप में स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना शुरू की। इस अवसर पर महिलाओं ने हरिये बिखेरकर गीतों से समा बांध दिया। कार्यक्रम के तहत ग्रुप की सभी महिलाओं ने गणगौर माता की शादी की तैयारियां करते हुए हाथों में मेंहदी रचाई।

ये भी पढ़ें-राजसिको अध्यक्ष 18 से 24 मार्च तक जोधपुर में

कार्यक्रम में गीता माछर,मंजू जांगिड, सुषमा धूत,सुरभि राठी,राजकुमारी कालानी,रानू माछर,मंजु राठी, प्रेम लता जांगिड,वर्षा फोफलिया,करिश्मा गांधी,सेजल राठी,लवली दाईमा, स्वाति धूत,माया लोहिया,संगीता जांगिड,योगिता मालपानी,अलका शर्मा,निकिता भूतड़ा,ममता फोफलिया,मीनाक्षी मोहता,अंकिता सिंघल,सरिता विजयवर्गीय,शीमल डागा,सविता भट्ट,खुशबु बागरेचा,हनि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews