पावटा में मिठाई की दुकान में भभका गैस सिलेंडर

  • अग्निशमन यंत्र नहीं था दुकान में
  • बड़ा हादसा होने से बचा

जोधपुर(डीडीन्यूज),पावटा में मिठाई की दुकान में भभका गैस सिलेंडर।शहर के पावटा चौराहा के पास मंगलवार को दोपहर एक बड़ा हादसा होते टल गया। यहां मिठाई की एक दुकान के बाहर गैस सिलेंडर भभक गया। समय रहते उसमें लगी आग पर काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार पावटा चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान के बाहर हलवाई गैस चूल्हे पर नमकीन तल रहा था तब अचानक सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगी और उसने आग पकड़ ली। इससे सिलेंडर से आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। सिलेंडर में आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया।

स्वामी विवेकानंद रामावि शेरगढ़ बना क्लस्टर स्तरीय योगा ओलंपियाड चैंपियन

दुकानदार के पास अग्निशमन यंत्र नहीं था। आसपास की दुकानों में भी अग्निशमन यंत्र नहीं मिला। इससे आग बुझाने में दिक्कत आई। हालांकि वहां लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अपने स्तर पर इस आग पर काबू पा लिया।