मकान में फटा गैस सिलेण्डर,घरेलु सामान जलकर खाक

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 14 में गुरुवार को दिन मेें एक मकान में गैस रिसाव से आग लग गई। जब तक आग को बुझाया जाता तब तक काफी फैलने के बाद सिलेण्डर फट गया। जिससे जोरदार धमाका हुआ और आस पास के लोगों में एक बारगी दहशत फैल गई। सूचना पर शास्त्रीनगर से एक दमकल वहां पहुंची और आग को काबू पाने के साथ दो सिलेण्डरों को तत्काल बाहर निकाला। अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता था। घंटे भर में आग पर काबू पाया गया। आग से घरेलु सामान जलकर राख में बदल गया।

इसे भी पढ़िए – कार से उतर कर पहाड़ियों में भागे आरोपी,सर्च कर घेराबंदी में पकड़ा

फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया कि चौहाबो के सेक्टर 14 में मकान नंबर 801 में आग लगने की सूचना मिली। यह मकान सरस्वती पत्नी वीरेंद्र का है। बताया गया कि शाम साढ़े चार बजे घर में चायपानी के तैयारी की जा रही थी। तब गैस रिसाव से सिलेण्डर में आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और कुछ देर में गर्म हुआ सिलेण्डर फट गया और उसके टुकड़े हो गए। इधर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर बाद में आग को बुझाया जा सका। फायर कर्मी प्रशांत सिंह के साथ अभिजीत, कैलाश, हिम्मत,हेमंत,अनमोल एवं बबलेश आदि ने मिलकर आग को काबू करने के साथ वहां से दो सिलेण्डरों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसमें किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के साथ आस पास के लोगों में एकबारगी दहशत फैल गई। घंटे भर में आग पर काबू कर लिया गया। आग से टीवी, फ्रिज, कपड़े, फर्नीचर आदि घरेलु सामान जल गया।

ब्लू लाइन को क्लिक कर एप इंस्टॉल कर सकते हैं-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews