जैन एनक्लेव सोसाइटी में गरबा आयोजन का समापन
जोधपुर,शहर के जैन एंक्लेव सोसाइटी पाल रोड में नवरात्रि पर गरबा का आयोजन में आज देवी माँ की आरती के साथ समापन किया गया। भंवर लाल बाहेती ने बताया कि नवरात्रि पर सभी महिलाओं ने रंग बिरंगी पोशाकें पहनकर डांडिया खनखनाते हुए देवी मां के भजनों पर गरबा किया। जिसमें पुरुषों ने चोला पायजामा पहनकर गरबा किया। इस प्रोग्राम में कपल का डांस भी रखा गया, जिसमें बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांडिया किंग घोषित किया गया। इसके पश्चात पुरुषों व महिलाओं द्वारा तंबोला का आयोजन भी किया गया।
इस आयोजन में परमेश्वरी बाहेती, सुनीता जालानी, रीना भंडारी, ललिता पारख, रेखा नवाल, तरूणा बागरेचा, पुष्पा राका, संगीता लुक्कड़, भाग्यश्री नवाल, रिंकू पारख, कोमल बाहेती, स्नेहा बाहेती ने उत्साह से भाग लिया। अंत में देवी की आरती कर समापन किया गया।विजेताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जयंती लाल पारख, परम दयाल नवाल, भंवरलाल बाहेती, मनीष जालानी, सुरेश राका, बबलू भंडारी, हिम्मत मल बोहरा,राणमल बागरेचा,ओम लुक्कड़, विनोद जैन, रकेश पारख, राज बाहेती एवं मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews