गणगौरी तीज 4 अप्रैल को, घर-घर गूंज रहे गवर माता के गीत
जोधपुर, शहर में होली के दूसरे दिन से घरों में शुरू हुए मां गौरी पार्वती के प्रतीक गवर माता का पूजन उत्सव की कड़ी में शुक्रवार को गंवर पूजन वाली तीजणियां घर घर घुड़ला लेकर पहुंची और गवर के पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए। एक पखवाड़े तक चलने वाले घुड़ला गवर पूजन उत्सव में चार अप्रैल को गणगौरी तीज मनाई जाएगी।
शहर भर में इन दिनों गणगौरी तीज को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर समाज की महिलाएं गणगौरी तीज को लेकर उत्साह में है। शहर के कई क्षेत्रों में महिला मंडल की ओर से गणगौर पूजन के प्रतीक तीजणियों में उत्साह नजर आया। रोजाना शाम को गवर माता की आरती के साथ मंगल गीत गाते हुए और नृत्य करते हुए क्षेत्र के परिचितों और रिश्तेदारों के घर घर जाती है। जहां पर गवर माता के पारपरिक गीत प्रस्तुत कर परिवार के सदस्य के लिए मंगल कामना की जाती है। इसके अलावा भी शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में भी गंवर माता के गीत गूंज रहे हैं। शाम होते ही तीजणियां एकत्र होकर गंवर माता के गीत सुनाने लगती है। घर घर दस्तक देकर मंगल गीत गाती हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews