जोधपुर, अब तक शहर के कपड़ों की दुकानों पर ही महिला चोर गैंग सक्रिय थी। जो अपने कपड़ों में छुपाकर कपड़े आदि डाल कर ले जाती थी। मगर अब कपड़ा चोर महिलाओं की गैंग ग्रामीण इलाकों में देखी जा रही है। सोमवार को बिलाड़ा के भावी गांव में एक दुकान पर कुछ इस तरह का नजारा देखने मिला।
महिलाओं की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब संदिग्ध महिलाओं की तलाश में पुलिस जुटी है। दुकानदार की तरफ से बिलाड़ा पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है। बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि भावी में पशु चिकित्सालय के पास बालाजी वस्त्र भंडार में सोमवार को कुछ महिलाएं कपड़े खरीदने पहुंची।
दुकान मालिक लक्ष्मणराम के अनुसार ग्राहकी कम होने के चलते वे पास की दुकान में काम करने वाले युवक को दुकान संभाला कर पानी का कैंपर घर पहुंचाने चला गया। पन्द्रह से बीस मिनट में कुछ महिलाएं आई और ओढऩी और लहंगे का कपड़ा दिखाने को बोला। दुकान में मौजूद लड़क़े ने लहंगे दिखाए।
तब एक महिला ने लड़क़े को और कलर दिखाने का कह कर बातों में उलझाए रखा। दूसरी महिला ने कपड़े से पर्दा किया और साथ खड़ी तीसरी महिला को ओढऩी का बंडल थमा दिया। महिला यह बंडल अपने लंहगे में छुपाकर दुकान से निकल गई। दुकानदार लक्ष्मणराम के अनुसार चुराया कपड़ा तकरीबन 10 हजार रूपए का है। घटना में अब बिलाड़ा पुलिस इसकी जांच कर रही है। गौरतलब है कि पूर्व में जोधपुर शहर में भी ऐसी वारदातें सामने आ चुकी है। पुलिस महिलाओं की गैंग को पकड़ऩे में सफल भी हुई है।
ये भी पढ़े – बकरी के छौने को बचाने के प्रयास में तीन बच्चे डूबे
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews