पेट्रोल पम्पों पर फेक ट्रान्जेक्शन करने वाली गैंग का खुलासा तीन अभियुक्त पकड़े
-फेक ट्रांजेक्शन
-वारदात में प्रयुक्त कार व बाइक जब्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),पेट्रोल पम्पों पर फेक ट्रान्जेक्शन करने वाली गैंग का खुलासा तीन अभियुक्त पकड़े।जिला ग्रामीण पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है जो फर्जी फोन पे से पेट्रोल पम्पों पर फैक ट्रान्जेक्शन कर धोखाधड़ी करती है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार व बाइक जब्त जब्त किए हैं।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि धोखा एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिलाड़ा थाना पुलिस ने फर्जी फोन-पे ट्रांजेक्शन कर पेट्रोल पम्प पर धोखाधड़ी करने वाली वारदात का खुलासा किया है।
कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय को 6 डेजर्ट कूलर भेंट
उन्होंने बताया कि एक सितम्बर की रात करीब 11 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने बिना नंबर की कार में आकर राष्ट्रीय राजमार्ग-25 पर शिव शंकर पेट्रोल पम्प भावी पर 10,900 रुपए का पेट्रोल भरवाया और फर्जी फोन-पे ट्रांजेक्शन दिखाकर फरार हो गए। मामले में रामलाल की रिपोर्ट पर बिलाड़ा थाना प्रकरण दर्ज किया गया।
एसपी ग्रामीण के निर्देश पर एएसपी भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन और वृताधिकारी बिलाड़ा पदमदान रतनु तथा थानाधिकारी सवाईसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। हैड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल संतोष कुमार, देवकीनन्दन और चालक गजे सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मालपुरिया जैतारण निवासी सुशील पुत्र ओमप्रकाश व राहुल पुत्र दुर्गाराम और तालकिया पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर निवासी रंगलाल उर्फ सुरेन्द्र पुत्र किशनलाल को दस्तयाब किया।
सोशल मीडिया पर शेरनी नाम से फेमस महिला से जोधपुर में मारपीट,केस दर्ज
टीम ने घटना में प्रयुक्त कार और दो मोटरसाइकि भी जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने बिलाड़ा, जैतारण,सोजत और पाली के पेट्रोल पम्पों पर इसी तरह की वारदातें करना स्वीकार किया।