जुआरियों की धरपकड़, 30 गिरफ्तार, 48 हजार बरामद

18 मोबाइल, ताश की जोड़ीय़ां और केल्कुलेटर जब्त

जोधपुर, कमिश्ररेट की क्राइम स्पेशल टीम ने प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र मेें ढब्बू बस्ती में गुरूवार की रात को रेड देकर वहां से 30 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 48 हजा से ज्यादा रूपए, मोबाइल और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगाई के दिशा निर्देशानुसार जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस बीच सीएसटी प्रभारी एएसआई प्रकाशराम को सूचना मिली कि प्रतापनगर सदर में काली टंकी के सामने सुलभ कॉम्पलैक्स के नजदीक एक मकान में दबिश दी गई। पुलिस ने मकान में जुआ खेल रहे 30 लोगों को पकड़ा। जहां से 48 हजार 850 रूपए,18 मोबाइल,पांच कैलकुलेटर, 15 ताश की जोडिय़ां,पांच साइन बोर्ड के साथ 520 हिसाब किताब की डायरियां जब्त की गई। सीएसटी प्रभारी प्रकाशराम के साथ हैडकांस्टेबल कानसिंह,कांस्टेबल इमरान,थानाराम,तेजाराम एवं प्रेमाराम सहित अन्य जवान शामिल थे।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने घर में जुआ खेल रहे फिरोज,असलम,अब्दूल जावेद, अन्नत, मोहसीन, आसिफ, मोहम्मद जाबिर,मो.हाबीर,मो.हरसद, मो. इरफान, सुनील, जाकिर हुसैन, मो. सईद, सुधीर खां, सुुरेश, फिरोज, राजेश , फकीर मो., हबीब खां, वीरेंद्र, राकेश, फिरोज खान, दिलीप, धर्मेंद्र, जगराम, मोहिनुदीन, फिरोज, मनीष, किशन एवं अर्जुन को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी प्रतापनगर, सिवांचीगेट, बकरामंडी, चांदपोल आस पास के रहने वाले हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews